
दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ जन-जागरूकता और स्क्रीनिंग हेतु दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटवलिया में फीता काटकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया।
सीएमओ ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 2840 आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया, चिकनगुनिया, क्षय रोग, फाइलेरिया और कालाजार जैसे लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करेंगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर सूची तैयार की जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराएंगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों के लिए रेफर भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देंगी।
सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए कई उपाय बताए जाएंगे, जैसे—
फुल आस्तीन के कपड़े पहनना,
मच्छर रोधी क्रीम का प्रयोग,
मच्छरदानी में सोना,
घरों में व आसपास जमा पानी को सप्ताह में एक बार जरूर खाली करना,
कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, टायर आदि की नियमित सफाई,
दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाना।
इस मौके पर एसीएमओ एवं अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डॉ. विनीत युवराज, एचईओ एलबी चौधरी, डीसीपीएम राजेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल “बीमारियों से लड़ने, स्वस्थ समाज गढ़ने” की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।
More Stories
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
सरकार का ऑपरेशन कालनेमि- ढोंगी नकली पाखंडी साधु संतों में भारी हड़कंप-सभी राज्यों ने इसका संज्ञान लेना समय की मांग