
छात्रों को तकनीकी कौशल और रोजगार की दिशा में मिलेगा नया आयाम
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक जुड़ाव के क्षेत्र में बेहतर प्लेसमेंट अवसरों के द्वार खुल रहे हैं। विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की पहल पर विश्वविद्यालय और गोरखपुर स्थित रोबोटिक्स एरा प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी दक्षता और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएँ उपलब्ध कराना है। इस एमओयू के तहत रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ड्रोन तकनीक, इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम, एम्बेडेड सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, लाइव प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, औद्योगिक भ्रमण, टेक्निकल इवेंट्स, स्टार्टअप गाइडेंस तथा आधुनिक प्रयोगशाला के लिए सार्थक प्रयास होंगें । यह समझौता विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों को भी प्रशिक्षण और शोध कार्य में नवीन अवसर उपलब्ध कराएगा। विशेष उल्लेखनीय है कि रोबोटिक्स एरा प्राइवेट लिमिटेड में हाल ही में बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के तीन होनहार छात्र — प्रांजल पांडे, रिशु गुप्ता और विकास यादव का चयन हुआ है। इनमें प्रांजल पांडे को सीनियर ऑपरेशंस मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि रिशु गुप्ता और विकास यादव का चयन जूनियर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में हुआ है। ये तीनों विद्यार्थी कंपनी में अपना कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं और अपनी जिम्मेदारियाँ कुशलता से निभा रहे हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कहा, कि यह एमओयू और हालिया प्लेसमेंट सफलता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव और उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण मिले। रोबोटिक्स एरा के साथ यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए तकनीकी नवाचार, अनुसंधान और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोलेगा। विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रयास करता रहेगा। प्रो. अजय कुमार शुक्ल, निदेशक, एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल ने कहा,कि कुलपति महोदया के मार्गदर्शन में हमारा निरंतर प्रयास है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उद्योग की चुनौतियों के अनुरूप अपने कौशल का विकास करें। रोबोटिक्स एरा के साथ हुआ यह समझौता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में हम और अधिक उद्योगों के साथ इस प्रकार के सहयोग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर बसु अग्रहरी, प्रबंध निदेशक, रोबोटिक्स एरा प्राइवेट लिमिटेडने कहा कि डीडीयू के साथ यह सहयोग तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक जुड़ाव को नई ऊँचाइयाँ देगा। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक चुनौतियों और नवीनतम तकनीकी प्रयोगों से रूबरू कराना है, जिससे वे अपने करियर में नई ऊँचाइयाँ छू सकें। यह समझौता भविष्य में विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच सशक्त सहयोग को और प्रगाढ़ करेगा और विद्यार्थियों के लिए रोजगार, नवाचार और तकनीकी विकास के नए द्वार खोलेगा।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान