December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शासन द्वारा संचालित लाभार्थी व रोजगारपरक योजनाओं को आच्छादित करने हेतु चौपाल का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) विकास खण्ड – फाजिलनगर के कोयलसवा बुजुर्ग( मुसहर टोला) में उपस्थिति- विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों के आच्छादन के संबंध में उपस्थित ग्रामवासियों से पूछा गया।प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेय जल, इंडिया मार्का हैंड पम्प योजना के पात्र लाभार्थियों से योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं यह पूछा गया।जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा है उनके नाम को नोट कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति, स्वास्थ्य उपकेंद्र में गर्भवती महिलाओं के जाँच की स्थिति, वृद्धावस्था पेंशन आदि के बारे में उपस्थित ग्रमीणों से जानकारी ली गयी।
ग्राम प्रधान सोनी देवी भी मौजूद जिन पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड नहीं बना है उनके कार्ड बनाये जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार को दिया गया। ग्राम कोयलसवा के सभी प्रकार के पेंशन( वृद्धावस्था, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन पेंशन) संबंधी पात्र लाभार्थियों से मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिनका आधार लिंक नहीं है वे तत्काल आधार लिंक करवा ले आज की ही चौपाल में।आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार के वितरण नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय को जांच कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किया।