July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृक्षारोपण सिर्फ कार्यक्रम नहीं, यह एक जन-आंदोलन है: मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह

जिले में आज चलेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान, 30.592 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण जन अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 09 जुलाई 2025 को आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने हेतु विभागीय तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में कुल 30.592 लाख पौधे रोपित किए जाने हैं, जिनमें से 12.476 लाख पौधे वन विभाग द्वारा तथा 18.116 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से पौधों का उठान सुनिश्चित करने, जियो टैगिंग कराने एवं एक ही दिन में लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए, बल्कि मानव जीवन की गुणवत्ता सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नगर निकाय क्षेत्रों, नई सड़कों के किनारे, तालाबों व गोशालाओं के पास और मनरेगा कार्यस्थलों पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को सामाजिक अभियान का रूप दिया जाए। इसके तहत “एक पेड़ माँ के नाम-2.0” थीम को प्रमुखता से लागू किया जाएगा, जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पौधे की जियो टैगिंग अनिवार्य है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि सभी विभागों को उनके वृक्षारोपण लक्ष्य उपलब्ध कराए जा चुके हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक के बाद मण्डलायुक्त ने बायो डायवर्सिटी पार्क और वन विभाग की नर्सरी का भी स्थलीय निरीक्षण किया और पौधों की उपलब्धता की जानकारी ली।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रामानुज कनौजिया, डीसी मनरेगा डॉ. प्रभात द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम अरुण कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, बीएसए अमित कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, नगर पालिका ईओ अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश सरोज सहित तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।