
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय क्षेत्र की प्रमुख संपर्क मार्ग सादुल्लानगर-नेवादा सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। करीब एक दशक पूर्व बनी इस सड़क की मरम्मत कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा लगभग 500 मीटर सड़क की मरम्मत अधूरी छोड़ देने के कारण राहगीरों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
धंसी हुई सड़क, उखड़े हुए बोल्डर और गहरे गड्ढों में तब्दील यह मार्ग अब दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरी मरम्मत से हालात और भी खराब हो गए हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी संतोष यादव, विनय, पवन, संतोष, बहरैची, राधेश्याम, नंदकिशोर, मुन्ना, सलमान और चांदबाबू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण न केवल रोजमर्रा की आवाजाही बाधित हो रही है बल्कि बार-बार वाहन खराब होने से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके और आवागमन फिर से सुचारु हो।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी