July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बस अड्डे पर 34 लाख से बनेगा टिन शेड सांसद ने किया भूमि पूजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सदर सांसद शशांक मणि ने शुक्रवार को देवरिया बस अड्डे पर प्रस्तावित टिन शेड के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी। पिछले काफी दिनों से बस अड्डे के भवन के ध्वस्तीकरण के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।प्रस्तावित बस स्टेशन के निर्माण में विलंब होने तथा अत्यधिक गर्मी और धूप से यात्रियों के बचाव के लिए सदर सांसद ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से वार्ता कर तब तक के लिए अस्थाई व्यवस्था करने का आग्रह किया था। जिसके लिए परिवहन विभाग से 34 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सदर सांसद ने अस्थाई टिन शेड के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि लंबी प्रतिक्षा के बाद टिन शेड के निर्माण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रमोद शाही, अंकुर राय, दिवाकर मिश्रा, सचिंद्र शाही दीपू, सुभाष तिवारी, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौहान, राकेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed