अवैध निर्माण से करोड़ों के महसूल का नुकसान, मनपा एल विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला!

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (मनपा) के एल विभाग के इमारत व कारखाने विभाग में तैनात सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार का कार्यकाल तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है, लेकिन विभागीय नियमों के बावजूद उनकी अब तक कोई बदली नहीं की गई है। इसी कुर्सी पर लंबे समय से बने रहने के कारण अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोपों ने तूल पकड़ लिया है।
सूत्रों की मानें तो अन्नमवार के कार्यकाल के दौरान कुर्ला के वार्ड क्रमांक 170, 171, 169 व 168 सहित कई क्षेत्रों में बगैर किसी अनुमति के गेस्ट हाउस, लॉजिंग-बोर्डिंग, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और अन्य अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए गए। इन पर कार्रवाई करने के बजाय अन्नमवार ने आंखें मूंदे रखीं, जिससे मनपा को करोड़ों रुपये के महसूल का नुकसान हुआ है।
स्थानीय नागरिकों, शिकायतकर्ताओं और समाजसेवियों का आरोप है कि अन्नमवार की मिलीभगत से निर्माण माफिया को खुली छूट मिल गई है, जो मनमानी करते हुए नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर रहे हैं। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाया जाना भी इस पूरे मामले को संदिग्ध बना रहा है।
मनपा के नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी की एक ही पद पर लंबी नियुक्ति हितों के टकराव को जन्म देती है और भ्रष्टाचार की संभावना को बढ़ाती है। ऐसे में अन्नमवार की लगातार पदस्थापना यह सवाल खड़ा करती है कि क्या उनके पीछे कोई उच्चाधिकारी भी मौन समर्थन दे रहे हैं?
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा