December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत परसपुर में डेंगू का कहर जारी

कर्नलगंज / गोंडा।(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत परसपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मगर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि नगर क्षेत्र के लगभग सभी मोहल्लों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है। कोई भी मोहल्ला इससे अछूता नहीं है। बड़ी मस्जिद के आस पास रहने वाले जावेद, सुल्तान, अरमान, जाहिद, खैराती, परवेज, अदनान, वाजिद, तरसफुन्नीशा, मोहम्मद कैफ, नूर आलम, मोहसिन, वाजिद, मोरर्मअली, आफरीन, अनजही मोहल्ला निवासी रहमते वारिस, सलामें वारिस, मुन्नी, रायमीन, फूलबानो, तसरीफ, अन्नू, मन्नू, आरजू, असबा, निसबा सहित भारी संख्या में लोग पीड़ित हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर के अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल ने बताया दवा का छिड़काव कराया जा रहा है डोर टू डोर पहुंचकर शक्ति स्कैंपरिंग कराई जा रही है। उन्होंने अब तक 31 मरीजों को डेंगू से प्रभावित होना बताया। और कहा यह मच्छर जनित बीमारी है, कूलर के पानी, छत पर रखे बर्तन के पानी व जलजमाव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। और उसी की वजह से यह बीमारी उतपन्न होती है। उन्होंने बताया कि काफी मरीज सही हो चुके हैं। कुछ लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं, कुछ का प्लेटलेटस कम हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से ही लोगों के प्लेटलेट्स कम हैं। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि सीएचसी परसपुर के अधीक्षक को बचाव के सभी उपाय करने का निर्देश दिया जा रहा है।