कम्पोजिट विद्यालय देवरिया आदम में स्वागत समारोह, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीदें जगीं

(बी.पी . तिवारी के कलम से)
रेहरा बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रेहरा बाजार विकास खंड के अन्तर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय देवरिया आदम में मंगलवार को नवनियुक्त प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद सिंह ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन के साथ ही विद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला। वहीं गांव के लोगों में भी एक नई उम्मीद और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।
श्री सिंह को क्षेत्र में एक कर्मठ, अनुशासित, व्यवहार कुशल और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक के रूप में जाना जाता है। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ का मानना है कि उनके नेतृत्व में न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि विद्यालय की समग्र कार्यप्रणाली में भी अनुशासन, समन्वय और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक संक्षिप्त स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में इरशाद अहमद, मोहम्मद बारी, शमशुल्ला, मिथलेश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, रानी बेबी, आरती लता, बीरेंद्र नाथ, जावेद अहमद, राजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने प्रधानाध्यापक को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुशासनप्रियता और प्रेरणादायक शिक्षण शैली से विद्यालय न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों में आगे बढ़ेगा, बल्कि समग्र रूप से छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति करेगा।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष पाण्डेय ने कहा, “प्रकाश चंद सिंह जैसे ऊर्जावान प्रधानाध्यापक के आगमन से विद्यालय में न केवल अनुशासन स्थापित होगा, बल्कि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक प्रेरणादायक वातावरण निर्मित होगा।”
ग्रामवासियों ने भी इस परिवर्तन का स्वागत करते हुए कहा कि गांव के बच्चों का भविष्य अब और अधिक उज्ज्वल होने की उम्मीद है।
More Stories
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश