
एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ। सीएमओ कार्यालय से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एमएलसी डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि लोगों की जागरूकता और विभागों के समन्वित प्रयासों से डेंगू,मलेरिया, फाइलेरिया,कालाजार और दिमागी बुखार जैसे रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
सीएमओ डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई और दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करेंगी और उनकी सूचना ई-कवच पोर्टल पर दर्ज की जाएगी जो यूडीएसपी से लिंक होगा। फ्रंटलाइन वर्करों को ओआरएस पैकेट व क्लोरीन गोलियां वितरित की गई हैं जिससे जरूरत पड़ने पर बच्चों को तत्काल राहत दी जा सके। हर घर से जुटाई जाएगी आभा सूचना- सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान हर व्यक्ति की आभा आईडी की जानकारी भी जुटाई जाएगी। आवश्यकता होने पर फ्रंटलाइन वर्कर नई आईडी बनाने में मदद करेंगी। इससे सभी का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार होगा जिससे भविष्य में इलाज और रेफरल की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी हो सकेगी। स्वच्छता और मच्छरजनित रोगों से बचाव पर जोर-
संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ0 आर.बी. वर्मा ने बताया कि मच्छर, सूअर,चूहे और छछूंदर जैसे जीव दिमागी बुखार,स्क्रब टायफस, मलेरिया,डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के वाहक हैं जिनका सबसे अधिक खतरा (0–15 वर्ष) के बच्चों का होता है। उन्होंने आबादी के बीच सूअरों को न रखने और घर के अंदर-बाहर पानी जमा न होने देने की अपील की।जमा पानी बनेगा बीमारी की जड़-
डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने कहा कि पुराने टायर,टूटे बर्तन,बोतलें, डिब्बे,घड़े,कूलर,नारियल के खोल या गमलों की ट्रे जैसे स्थानों में जमा पानी मच्छरों के पनपने का प्रमुख कारण बनता है। ऐसे सभी बर्तनों को ढककर रखें नियमित रूप से खाली करें या नष्ट कर दें। उन्होंने कहा कि थोड़े से साफ पानी में भी मच्छर पनप सकते हैं इसलिए हर संभावित स्थान की सफाई बेहद जरूरी है। अंतरविभागीय समन्वय से होगा प्रभावी क्रियान्वयन- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने में नगर विकास, पंचायतीराज,बाल विकास,पुष्टाहार, चिकित्सा,शिक्षा,कृषि,सिंचाई, पशुपालन,जलापूर्ति,सूचना,खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन और नमामि गंगे समेत करीब दो दर्जन विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से ही संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस मौके पर सीडीपीओ विमल सिंह,एनसीडी सेल विवेक श्रीवास्तव,डब्ल्यूएचओ,यूनिसेफ, पाथ,शिक्षा व कृषि विभाग, नगरपालिका,और इनर व्हील क्लब बहराइच की डॉ0 रूपम अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत