लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग

तहसील परिसर की गरिमा धूमिल होने का लगाया आरोप

देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तहसील परिसर में लेखपाल अशोक कुमार के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार को बार एसोसिएशन और लेखपाल संघ ने संयुक्त रूप से मोर्चा खोलते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सदानंद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि कुछ कथित पत्रकारों द्वारा लेखपाल अशोक कुमार के साथ दुर्व्यवहार कर वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया, जिससे तहसील की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे आक्रोश व्याप्त है।

लेखपाल संघ द्वारा सीओ दीपक शुक्ला एवं तहसीलदार अलका सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि 27 जून की रात्रि को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लेखपाल को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। इस मामले में लेखपाल अशोक कुमार की तहरीर पर दो व्यक्तियों पत्रकार के विरुद्ध एससी/एसटी अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

उधर, पत्रकारों के एक संगठन ने मुकदमे का विरोध करते हुए देवरिया के सुभाष चौक पर कोतवाल के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके जवाब में तहसील के अधिवक्ता भी लेखपालों के समर्थन में आ गए हैं और संयुक्त रूप से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

यह मामला प्रशासनिक गरिमा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था के संतुलन पर सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना है कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है।