
गोरखपुर, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बाबा गुरु गोरखनाथ की पावन धरती गोरखपुर पहुंचीं। उनका विशेष विमान सुबह लगभग 9:50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ।
यह पहला अवसर है जब राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का गोरखपुर आगमन हुआ है। इस ऐतिहासिक मौके पर एयरपोर्ट परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए थे। राष्ट्रपति के स्वागत में पारंपरिक लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय बन गया।
राष्ट्रपति मुर्मू के इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके अलावा वे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी तथा विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भी करेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को बाबा गोरखनाथ की नगरी में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व और सम्मान की बात है।
राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं, जो राज्य की ओर से इस दौरे की समन्वयक भूमिका निभा रही हैं।
राष्ट्रपति का यह दौरा न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा, यातायात और आमजन की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है।
राष्ट्रपति के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
More Stories
जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश