
मंडी और सामूहिक विवाह कार्यक्रम से लिए 30 से अधिक नमूने
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में है। सहायक आयुक्त (खाद्य) एवं अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में गठित खाद्य सचल दल ने रौजा मंडी, सामूहिक विवाह समारोह, आइसक्रीम निर्माण इकाई और तेल कारोबारियों के यहां छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। रौजा मंडी में टीम ने हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, आम, मौसम्मी और अनार के कुल 8 नमूने लिए। इसके अलावा, पुवायां में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परोसे गए खाद्य पदार्थों के 20 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। शहर के हयातपुरा स्थित ओम आइसक्रीम निर्माण इकाई से 2 आइसक्रीम के नमूने लिए गए, वहीं तिलहर और जलालाबाद क्षेत्र में 3 फोर्टिफाइड खाद्य तेलों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं।इस छापामार कार्रवाई में बागीश मणि त्रिपाठी (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी), मनोज कुमार, वरुण कुमार, सौरभ सोनी व मानवेन्द्र कुमार (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) प्रमुख रूप से मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
More Stories
मानसून का प्रकोप: मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
ट्रंप की पहल: पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात की तैयारी शुरू, यूक्रेन संघर्ष खत्म करने की कोशिश