देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां.अरविंद कुमार वैश्य ने आदेश दिया है कि सभी विकास खंडो के जल जमाव वाले गांवों में प्राथमिकता पर पशुओं का टीकाकरण किया जाए। इसी आदेश के क्रम में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम ने बड़हरा व हड़ही नदोलवा में कैम्प किया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि गलाघोंटू एक संक्रामक बीमारी है जिसका टीकाकरण ही बचाव है। इस बीमारी में पशुओं का तापमान 105 फारेनहाइट से अधिक हो जाता है। गले में सूजन एवं घुर्र-घुर्र की आवाज आती है एवं लगातार लार टपकता रहता है। पशुओं की 24 घंटे में मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी में तत्काल इलाज से ही बचाव हो सकता है। कैम्प में 165 पशुओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कार्य में पैरावेट सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।
More Stories
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल
वन चाइना पॉलिसी पर चीन का दावा, भारत ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि