सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बंशी बाजार दुहा मार्ग पर डूंहा बिहरा गांव के समीप गुरुवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान डूंहा बिहरा निवासी 22 वर्षिय विनय राजभर पुत्र शिवचरण राजभर के रूप में हुई है।

विनय राजभर गुरुवार शाम लगभग 4:00 बजे सिकन्दरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे डूंहा बिहरा गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दरपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।