बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कोथ गांव में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ट्रांसफार्मर के समीप विद्युत तार जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
फलपुरा (कोथ गांव )निवासी 18 वर्षिय अंकित यादव पुत्र विनोद यादव, शाम लगभग 4:30 बजे कोथ गांव में ट्रांसफार्मर के समीप बिजली का तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज स्पार्किंग हुई और अंकित करंट की चपेट में आकर दूर जा गिरे। घटना इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन गनीमत यह रही कि जानलेवा हादसा नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल किशोर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में बिजली से जुड़ी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा उपायों की अनदेखी आम बात हो गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने विभागीय लापरवाही पर सवाल उठाते हुए ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
More Stories
मानसून का प्रकोप: मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
ट्रंप की पहल: पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात की तैयारी शुरू, यूक्रेन संघर्ष खत्म करने की कोशिश