
- न्यायाधीश, डीएम और एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
- कैदियों की समस्याएं सुनीं, सफाई और सुरक्षा पर विशेष निर्देश
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया और कैदियों की समस्याएं भी सुनीं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने बैरकों, अस्पताल, मेस, कार्यालय तथा परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली।
जनपद न्यायाधीश श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि जेल परिसर में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न पहुंचे और साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्यवाहियों का निष्पादन सटीक और नियमानुसार हो।
निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों द्वारा जेल परिसर में नवनिर्मित ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिला जज ने कहा कि ओपन जिम की सुविधा से कैदियों को व्यायाम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया और जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएं नियमित और संतुलित ढंग से संचालित की जाएं।
More Stories
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल
वन चाइना पॉलिसी पर चीन का दावा, भारत ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि