
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगराई में ससुराल आए एक युवक ने पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर जमकर विवाद किया। इसके बाद अपनी बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नटवां निवासी अमेरिका की पत्नी भिटौली थाना क्षेत्र के गंगराई में कुछ दिन पूर्व अपने मायके आई थी। रविवार को पति अमेरिका उसकी विदाई कराने पहुंचा था। लेकिन फिलहाल वह अभी सुसराल आने को राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। स्वजन एक दूसरे को समझाने में जुटे रहे, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। बात इतनी बढ़ गई की आक्रोशित युवक ने बाइक में आग लगा दी। बाइक धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों ने इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच आग- बुझाई, लेकिन बाइक का 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि युवक ने ससुराल में पत्नी से नाराज होकर बाइक में आग लगा दिया।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज