
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्पीड संस्था के तत्वावधान में मधुर तपोवन, जमुई में जल बजट और जलवायु परिवर्तन पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद धनंजय राय ने जल बजट की अवधारणा और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जल की समझदारी से बजटिंग कर भविष्य के जल संकट से बचा जा सकता है।
इसके बाद जयप्रकाश राय ने “प्रकृति की ओर लौटें” का संदेश देते हुए स्थानीय संसाधनों और गाय आधारित खेती को टिकाऊ विकास का आधार बताया।
कार्यक्रम के दौरान रामजी राय के नेतृत्व में जल बजट पर एक शैक्षणिक खेल का आयोजन हुआ, जिससे प्रतिभागियों को गांव और खेती में जल उपयोग को सरल भाषा में समझने में मदद मिली।
अंत में परवल की खेती पर एक एक्सपोजर विज़िट कराई गई, जिसमें अन्य गांवों से आए छात्र-छात्राओं ने खेती की बारीकियों को नज़दीक से देखा और समझा।
इस अवसर पर धनंजय राय, जयप्रकाश राय, रामजी राय, अंजनी गिरी, कुंवर जी, पंकज राय, सत्येंद्र, सत्यम, अरविंद, जयंत, आरती और पूजा उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन जाँच समिति की समीक्षा बैठक
छह महीने की शादी… फिर मौत का फंदा! अररिया में युवक ने की आत्महत्या, मायके गई थी पत्नी
बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 20-21 अगस्त को अलर्ट