
पर्यटन परियोजनाओं, प्रस्तावों पर चर्चा की, दिए आवश्यक निर्देश
जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं, आवश्यकता अवसरों के दोहन की है -डीएम
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपनिदेशक पर्यटन द्वारा जिला योजना, राज्य योजना और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पर्यटन प्रस्तावों को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए निर्देशित किया कि पर्यटन परियोजनाओं में जलाशयों को स्वच्छ रखने की व्यवस्था करें। पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किये जाने हेतु जनपद में राज्य की दुर्लभ एवं लुप्तप्रायः कला, संगीत, शिल्प, लोक नृत्य और व्यंजनों के संरक्षण, संवर्धन व पुनर्जीवित करने में शामिल व्यक्ति/समूह को रु0 05.00 लाख तक का एकमुश्त अनुदान दिये जाने संबंधी योजना पर चर्चा करते हुए, योजना के व्यापक प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को पर्यटन परियोजनाओं को ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की बहुत अच्छी संभावना है, आवश्यकता अवसरों के दोहन की है। उन्होंने रामग्राम और देवदह जैसे ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने हेतु प्रयासों को और तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, एडीएम डॉ प्रशांत कुमार, एएसपी सिद्दार्थ, डीडी पर्यटन रविन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’