डीएम ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड, 2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु की बैठक - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड, 2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु की बैठक

1 जून को दो पालियों में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

27 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, कुल 11890 परीक्षार्थी होंगे शामिल

15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की लगाई गयी है ड्यूटी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) आगामी 1 जून को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संचालित कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ आवश्यक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्राध्यक्षों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित समस्त अधिकारी अपने कार्यदायित्वों के प्रति सजग एवं सतर्क रहें। परीक्षा की शुचिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। 01 जून को दो पालियों में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह्न 02 बजे से सायं 05 बजे परीक्षा सम्पन्न होगी। जनपद के 27 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी, जिसके लिए कुल 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली, पंखा, क्लॉक रूम इत्यादि मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुचारू रूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा संचालन के समय वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित सचल दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए। परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों/संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए तथा संवेदनशील स्थानों की सघन जाँच करायी जाए।आवश्कतानुसार ऐसे समस्त तत्वों के विरुद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत आवश्यक निरोधक विधिक कार्यवाही की जाय। परीक्षा की गरिमा एवं शुचिता को बनाए रखने हेतु अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर ली जाए। परीक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित मात्रा में फोर्स उपलब्ध रहेगी। मोबाइल सहित किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय फोटो मिलान, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, पेयजल, विद्युत, प्रकाश की समुचित उपलब्धता, प्रश्न पत्रों के पैकेट को परीक्षार्थियों के समक्ष खोले जाने की प्रक्रिया इत्यादि के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि के साइबर कैफे तथा फोटो कॉपी मशीन बंद रहेंगे।
बैठक में सीएमओ डॉ अनिल कुमार, एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एएसडीएम अवधेश निगम, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीएसओ संजय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।