सीमावर्ती थाना क्षेत्रो से नेपाल राष्ट्र मे हो रहे तस्करी का हाल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा० कौस्तुभ द्वारा जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रो से नेपाल राष्ट्र मे हो रहे तस्करी के रोक थाम के कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह के पर्यवेक्षण में तस्करी पर रोकथाम हेतु एसएसबी से समन्वय स्थापित कर थाना नौतनवां पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम लगायी गयी थी। मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भोर में साइकिल व मोटर साइकिल से तस्करी का सामान लिखियहवा घाट से होकर भारत से नेपाल की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना नौतनवा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को साइकिल व मोटर साइकिल से तस्करी कर ले जाये जा रहे 54 बोरी चावल तथा तस्करी मे इस्तेमाल 08 अदद साइकिल व 01 अदद मोटर साइकिल को बरामद किया गया।तस्कर समान छोड़ कर नेपाल राष्ट्र की तरफ फरार हो गये जिसमे एक तस्कर को पकड़ा गया। बरामद शुदा माल व पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधि0 में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र भागू चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी खजानी थाना ठरकी जिला रूपन देही राष्ट्र नेपाल बताया है। ब पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस व एसएसबी टीम मे उ0नि0 धीरज कुमार थाना नौतनवा जनपद महराजगंज,हे0का0 दीपक यादव सहायक उ0नि0 संकल्प शर्मा (एसएसबी) हे0का0 राकेश कुमार राय (एसएसबी), हे0का0 आर डेनिस (एसएसबी),का0संतोष कुमार सिंह(एसएसबी, का0सुन्दर राव (एसएसबी)का0 देवेन्द्र देशमुखआदि मौजूद रहे। |
More Stories
जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अराजकतत्वों ने रोहिनी नदी में डाला जहर
दुबे स्टेट परिवार के रूप में विख्यात निरन्तर अपने पैतृक ग्राम से जुड़े दुबे स्टेट की बहु बनीं:विधायक