वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तवके निर्देश में 30 सितम्बर,2023 को नो प्लास्टिक डे यानी प्लास्टिक का उपयोग रोकने के दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया बेल्थरा रोड,गाजीपुर सिटी,सीवान,छपरा,मऊ एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग बंद करने का सन्देश दिया गया । इसी क्रम में नो प्लास्टिक डे मनाते हुए यात्रियों के बीच कॉटन बैग का वितरण किया गया।
इसके साथ ही उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को बाटल क्रशर मशीन के उपयोग विधि समझाई गयी और स्टेशनों पर उपलब्ध बाटल क्रशर मशीनों की कार्यशीलता जाँची गयी एवं यात्रियों को सामान्य कचरे के विभाजन के बारे जागरूक कर, नीले रंग,हरा रंग तथा काले रंग के कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया । स्टेशनों पर नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान के उपयोग हेतु क्रमशः बायो-डी-ग्रेडेबल एवं नान बायो-डी-ग्रेडेबल स्टीकर युक्त कूड़ेदान का रखा जाना सुनिश्चित किया गया ।
इसी क्रम में उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को”कपड़ा के बने थैली “का वितरण किया गया। जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया l यात्रियों को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया, साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें, ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें l प्लास्टिक को बोतलों को बाटल क्रशर मशीन में डालकर अवश्य नष्ट करें । स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले , इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें” फिट है तो हिट है “का नारा देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक “का अपयोग करना बंद करे और उनके स्थान पर जुट अथवा कपड़ा के बने थैलों का उपयोग करें। चिप्स बिस्कुट एवं अन्य पैक्ड खाद्य पदार्थो के प्लास्टिक के रैपर को इधर-उधर न फेंके उचित कूड़ेदान में ही डालें । गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं
अपील 01 अक्टूबर को स्वच्छ समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों, कारखानों, अनुरक्षण यूनिटों, कालोनियों, पार्कों इत्यादि पर प्रातः 10 बजे से श्रमदान किया जायेगा तथा 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती एवं सेवा दिवस मनाया जायेगा। 01 अक्टूबर को वाराणसी मंडल द्वारा अनेक इवेंट आयोजित किये जायेंगे, जिसकी जानकारी स्वच्छता की सेवा पोर्टल https://swachhatahiseva.com पर प्राप्त की जा सकती है। सभी से अपील है, इस पोर्टल पर उपलब्ध मैप के माध्यम से अपने आस-पास के इवेंट पर पार्टिसिपेंट क्लिक करें, वहाँ से पार्टिसिपेंट इवेंट का स्थान एवं इवेंट कोआर्डिनेटर के कॉन्टैक्ट नम्बर के माध्यम से अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़ें तथा देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री के सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई के लिये मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव एवं मण्डलीय अधिकारियों व रेल कर्मियों के साथ सामूहिक रूप से स्वच्छता हेतु श्रमदान करेंगे।02 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर जं. स्टेषन के प्लेटफार्म सं.-2 पर स्थित ए.सी. लाउन्ज पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में महाप्रबन्धक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलकर्मी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि