सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के करमौता गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम से 12 भरे सिलेंडर चुरा लिए। घटना शनिवार तड़के की बताई जा रही है। गोदाम इंचार्ज श्रीनिवास राम पुत्र स्व. दुधनाथ निवासी करमौता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जब वह सुबह गोदाम पहुंचे तो 14.2 किलोग्राम के 12 भरे सिलेंडर गायब मिले। इस पर उन्होंने तुरंत एजेंसी मालिक कौशल कुमार गुप्ता उर्फ छोटू को सूचना दी। मालिक मौके पर पहुंचे और डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में दो युवक रात करीब 1 बजकर 48 मिनट पर सिलेंडर ले जाते हुए स्पष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। गोदाम इंचार्ज श्रीनिवास ने थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर को लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडर चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: 48 प्रत्याशियों की पहली सूची तय, कई पुराने…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…
सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देख दी जवाबी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी | बीएसएफ…