July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिविर में उपकरण हेतु 115दिव्यांग जनों का किया गया चयन

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के रतनपुरा ब्लॉक में दिव्यांग उपकरण चिह्नांकन शिविर का आयोजन दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से किया गया । शिविर में 115 दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से नंद कंप्यूटर आपरेटर, सुहैल अहमद लिपिक ,सुनील कुमार के द्वारा दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण के लिए आवश्यक जांच पड़ताल कर चिन्हित किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर दिव्यांग जन तक आसानी से उपकरण उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग कटिबद्ध हैं। उपकरण के अभाव में कोई भी दिव्यांग जन अपने को असहज न महसूस करें।
शिविर में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा के अधीक्षक डॉ0आर. बी. भारद्वाज के द्वारा दिव्यांग जनों का परीक्षण कर आवश्यक उपकरण हेतु संस्तुति प्रदान किया गया।
दिव्यांग जनों का परीक्षण कर रहे दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के नंद ने बताया कि नियमानुसार दिव्यांगों को सहायक उपकरण आवश्यकता के अनुसार दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे थे और सभी ने अपनी जांच करवाई।
जिन दिव्यांग जनों का चयन किया गया है उनको आगामी माह में निशुल्क सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग ,ब्लाइड छड़ी उपलब्ध कराएं जायेगे।
शिविर में दिव्यांग जनों के लिए कार्यरत अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यकेताओं द्वारा दिव्यांग जनों का सहयोग किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, अभिनव पाण्डेय, सुशील कुमार पाण्डेय, सूरज राजभर, डॉ अनिल कुमार यादव, रमेश रतनपुरी, राजेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।