देवरिया/रामपुरकारखाना(राष्ट्र की परम्परा)22 मई…जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में 22 मई 2022 को प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय पुलिस टीम द्वारा पटनवा पुल के पास से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एच0एफ0डीलक्स बीना नम्बर प्लेट सवार 01 अभियुक्त विकास कुमार गौंड़ पुत्र सूरज गौंड़ निवासी-तेतरिया थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार उस समय कर लिया जब वो कही से चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था।
मोटरसाइकिल के संबन्ध में पूॅछ-तॉछ के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि उसके द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर 3-4 माह पूर्व महुआडीह के पास बलटीकरा बाजार से चुराया गया था। जिसकी जॉच से उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के चोरी के संबन्ध में थाना महुआडीह पर मु0अ0सं0-71/22 धारा-379 भादंसं पंजीकृत होना पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गौरया घाट के पास से उसके 02 साथी अभियुक्तों अनिल राम पुत्र रामजीज राम निवासी-खुरूरिया थाना-कटया जनपद-गोपालगंज (बिहार) तथा अवधेश कुमार पुत्र बासदेव निवासी-वार्ड नं0-10 कस्बा कटया थाना-कटया जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से झाड़ियों के झुरमुट में छिपाकर रखी 05 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद चोरी की 06 मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त विकास कुमार गौंड़ पुत्र सूरज गौंड़ निवासी-तेतरिया थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-82/2022 धारा-379,411,414 भादंसं में वांछित अभियुक्त भी है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत ई-एफ0आई0आर0 एवं थाना महुआडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-71/22 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया, शेष चोरी की मोटरसाइकिलों के संबन्ध में जांच की जा रही है।
संवादाता देवरिया….
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…