
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन एवं संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक मुहिम चलाई जा रही है।इसी क्रम में बीईओ गोपाल मिश्र ने शुक्रवार को सिद्धावें गांव पहुंचे जहां शिक्षा से वंचित घूम रहे बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों को स्कूल लाया गया।और उन बच्चों को स्कूल में दाखिला कराया गया।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने हेतु डेस्क बेंच उपलब्ध कराया गया है।अब स्कूल में कोई भी बच्चा जमीन पर बैठकर नहीं पढ़ेगा।वही स्कूल चलो अभियान के दूसरा चरण एक जुलाई से चल रहा है और बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षकों द्वारा स्कूल में नामांकन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। जो एक निजी स्कूल के तर्ज पर सरकारी शिक्षा प्रणाली को और ज्यादा सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।प्रधानाचार्य समेत शिक्षक घर घर पहुंचकर अभियान चलाकर बच्चों के नामांकन पर जोर दे रहे हैं।पीएम श्री विद्यालय पथरदेवा के प्रधानाचार्य एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सफीक अहमद,जूनियर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,शिक्षक रमेश तिवारी प्रमुख रूप से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।अभियान का लक्ष्य शिक्षा से बचित बच्चो को शिक्षा से जोड़ना,नामांकन बढ़ाना है।वही प्रधानाचार्य सफीक अहमद ने बताया कि सभी लोग इस अभियान में भागीदारी कर शिक्षा के उजियारे को हर घर पहुंचाए ।
More Stories
वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों की जानकारी दें, जीवन बचाएँ – एडीएम वैभव मिश्रा
सपा सांसद डिम्पल यादव से मिले सपाई