January 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण अभियान के पांचवें चरण का मुख्य विकास अधिकारी देवरिया प्रत्यूष पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर, उद्घाटन कर टीकाकरण टीमों को रवाना किया। यह अभियान 23 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 2 फरवरी 2025 तक चलेगा। कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि जनपद के लिए 4 लाख 30 हजार 9 सौ खुराक टीका आया है, जिसको जनपद के सभी 16 ब्लॉकों को वितरित कर दिया गया है। अभियान के अंतर्गत टीकाकरण टीम सभी गांव में पहुंचकर नि:शुल्क टीका लगाएगी। खुरपका मुंहपका रोग (एफएमडी) एक विषाणु जनित बीमारी है, जिसका टीकाकरण ही बचाव है। उद्घाटन कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ सतीश, डॉ अंकित यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, शिवराम पति त्रिपाठी, विष्णु गौंड, मनीष कुमार, फार्मासिस्ट राकेश कुमार भारती समेत सीवीओ कार्यालय के अमरेन्द्र कुमार सिंह,आरपी सिंह, कृष्णकांत तिवारी व विवेकानन्द यादव आदि उपस्थित रहे।