
राजस्व से जुड़े 5 प्रकरणों पर कार्रवाई प्रक्रिया में, अधिकारीगण रहे मौजूद
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस दौरान कुल 11 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 5 प्रकरणों पर आवश्यक विभागीय कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और नायब तहसीलदार गोपाल जी ने की। दोनों अधिकारियों ने एक-एक कर सभी मामलों को सुना और समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
प्रमुख बिंदु:-
कुल प्रकरण प्राप्त: 11
मौके पर निस्तारित: 6
राजस्व विभाग को संदर्भित: 5
प्रमुख अधिकारी: प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार गोपाल जी
जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने भूमि विवाद, आवास, पेंशन और स्थानीय समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि लंबित मामलों का भी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
समाधान दिवस का आयोजन प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु किया जाता है, ताकि थानों व तहसीलों में लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो और जनता को न्याय समय पर मिले।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित