July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात कन्याओं का किया गया स्वागत

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर घूस, कुशीनगर में “कन्या जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने की।कार्यक्रम के दौरान पिछले तीन दिनों में जन्मीं 20 नवजात कन्याओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और उनके परिवारों को मिठाई, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, चॉकलेट, गुड़िया आदि उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
इस अवसर पर श्रीमती शकीला खातून, मुन्नी देवी, नगमा, सुमा पाल, सपना, पूनम गुप्ता, निप्पू शर्मा, मनीषा, पूजा गोड़, फातिमा खातून, दुर्गावती देवी, खुशबू, ललीता देवी, नंदनी सिंह, रामसती, सिंगारी, असमीना, अंजनी, जैनब समेत अन्य माताओं ने अपनी नवजात कन्याओं के साथ उत्सव में भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, 108, 102 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए।साथ ही पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत फार्म भरने व आवश्यक दस्तावेजों के संकलन की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश यादव, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर नलिन सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती प्रीति सिंह एवं वंदना कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ सहित नवजातों के अभिभावक उपस्थित रहे।इस आयोजन ने कन्या के जन्म को सम्मान देने और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल प्रस्तुत की।