July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन महोत्सव के चौथे दिन “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ भावनात्मक पौधारोपण

मातृसम्मान और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। वन महोत्सव 2025 के चौथे दिन रूपईडीहा रेंज अंतर्गत बक्शीगांव बीट के चकिया कक्ष सं. 14, प्लाट-2, रकबा 10 हेक्टेयर भूमि पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना है। अभियान के तहत लोग अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने कहा, “एक पेड़ माँ के सम्मान में लगाना केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि जीवन और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का एक माध्यम है। यह अभियान प्रकृति और परिवार दोनों से जुड़ाव की भावना को जागृत करता है।”

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल, एसएसबी शिवपुरा के कंपनी कमांडर रुपेश कोलप, एसएसबी बक्शी फारेस्ट के कंपनी कमांडर लाल जी, प्राथमिक विद्यालय बक्शीगांव के प्रधानाचार्य पवन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम यादव, बूथ अध्यक्ष रीना, ग्रीन चौपाल सदस्य भाग्यवन्ती, ममता शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व प्रधान विश्वेश्वर प्रसाद, राम निवास यादव, प्रदीप आर्य, भूतपूर्व सैनिक मान बहादुर खडका सहित अनेक ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

वृक्षारोपण में रोपे गए पौधे

कार्यक्रम के दौरान कचनार, अमरूद, जामुन, बरगद, शीशम, पाकड़, बड़हल, कटहल और नीम सहित कई फलदार एवं शोभाकारी पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों का चयन पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी और स्थानीय जलवायु के अनुकूल किया गया है।

वन विभाग की भागीदारी

पौधरोपण कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय कुमार, वन दरोगा मोहम्मद अरशद, अनंत राम, हरिओम गौतम, विमल कुमार, वन रक्षक ब्रह्मदेव, रविकांत तथा अन्य वनकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इनके साथ मिलकर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भी पौधों की सुरक्षा और देखभाल की शपथ ली।

पौध भण्डारा एवं जागरूकता अभियान:

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और ग्रामीणों के बीच “पौध भण्डारा” के माध्यम से सैकड़ों पौधे वितरित किए गए। साथ ही, विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व, वृक्षों की उपयोगिता और उनकी देखभाल से जुड़ी जानकारी भी दी गई।