July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेल पटरी पर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा टला, घंटों बाधित रही ट्रेन सेवा


मंडरो /साहिबगंज( राष्ट्र की परम्परा डेस्क) साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दक्षिण दिशा से आ रही डस्ट से लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक असंतुलित होकर रेलवे पटरी पर पलट गई, जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही कई घंटों तक बाधित रही।

यह घटना मिर्जाचौकी रेलवे फाटक संख्या 2/C – T(SPL) पर हुई, जहां ट्रैक्टर क्रॉसिंग कर रहा था। उसी दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन उस मार्ग से गुजर नहीं रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल ट्रैक से ट्रॉली को हटाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉली को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त किया गया। इस दौरान कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोकना पड़ा और कुछ ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति से रेलवे फाटक पार कर रहा था और रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण ट्रॉली पलट गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन रेलवे की लापरवाही और अव्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।

रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटक की व्यवस्था सुधारने और वहां पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।

यह घटना एक बार फिर से बताती है कि रेलवे फाटकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं, अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।