बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l शनिवार अनशन के आठवें दिन रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानो ने एस डी एम बरहज के हस्तक्षेप से ज़िलाधिकारी दिव्या मितल से सपा नेता विजय रावत व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधीमंडल जिसमें राजाराम, अभिनव यादव, कलेक्टर शर्मा, विकास व अमित प्रधान आदि मिले। इस दौरान राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल को सौंपा और अपनी बात रखी। सपा नेता विजय रावत ने बताया की हम पिछले आठ दिनों से बरहज देवरिया बाई पास पर क्रमिक अनशन पर बैठे है, हमने ज़िलाधिकारी से मिलकर अपनी माँगो को रखा जिस पर ज़िलाधिकारी ने हमारी मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। हमने अपनी माँग मे कहा की पहले किसानो केभूमि अधिग्रहण से पहले किसानो को यह बताया जाए की उनकी कितनी जमीन ली जा रही है और कितना जमीन पहले से पीडब्ल्यूडी विभाग ले चुका है। हम लोगो ने यह भी माँग रखा की किसानो को वर्तमान सर्किल रेट व बाज़ार भाव मे जो अधिक हो वह किसानो को दिया जाए और चार गुना दिया जाय तथा यह भी किसानो को बताया जाए की कितने रूपए हेक्टेयर किसानो को पैसा दिया जा रहा है। ताकी किसानो मे कोई भ्रम न रहे। हम लोगो की कुछ मांगो पर उन्होंने सहमती जताई, हम लोगो ने उनके इस आश्वासन पर सहमति जताई है। हम सभी लोगो ने तहसील से वापसी के बाद सारी बात किसानो का बताया है। कल पुन: किसानो के साथ बैठकर अगली रणनीति बनाई जायेगी। इस दौरान मुख्य रूप से सुरेन्द्र यादव, जय प्रकाश सिह, विरेन्द्र चौधरी, कामरेड अरविन्द कुशवाहा,कामरेड कलेक्टर शर्मा, कामरेड प्रेम यादव, बैरिस्टर कुमार, अमित प्रधान, सत्येन्द्र यादव, रणविजय सिह, विकास यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं
जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ किया कारागार का निरीक्षण