मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश के मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चले गए हैं। सूत्रों के अनुसार, वे स्वास्थ्यगत समस्याओं के चलते अवकाश पर गए हैं।

सरकार ने उनके छुट्टी पर जाने के दौरान अग्रिम आदेशों तक मुख्य सचिव समेत उनके अधीनस्थ समस्त विभागों का कार्यभार कृषि उत्पादन आयुक्त (APC) दीपक कुमार को सौंप दिया है। अब श्री दीपक कुमार मुख्य सचिव की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी वर्तमान जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

प्रशासनिक हलकों में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि मुख्य सचिव राज्य शासन के सबसे बड़े नौकरशाह होते हैं और मुख्यमंत्री के साथ नीति-निर्धारण व फैसलों में सीधा योगदान देते हैं। अब अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे एपीसी दीपक कुमार से शासन-प्रशासन की निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।