July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत व नेपाल के पत्रकार महासंघ का हुआ आयोजन :मुख्य अतिथि रहें नेपाल राष्ट्र गुरु मठ प्रमुख

आयोजन में राष्ट्र को संगठित एवं मजबूत बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में त्रिवेणी प्रसाद इंटर कॉलेज मटेरा कला शिवपुर परिसर में बैठक का आयोजन कर सामाजिक समस्याओं को दूर कर राष्ट्र को संगठित एवं मजबूत बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश एवं नेपाल के भारी संख्या में पत्रकार , समाजसेवी , साहित्यकार कवि लेखक व पर्यावरण विद उपस्थित थे।अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में विसंगतियां एवं भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहै हैं जिसका कारण है कि जाति धर्म भाषा एवं क्षेत्र के नाम पर लोग आपस में लड़ रहे हैं जिससे समाज एवं देश का नुकसान हो रहा है। अब आवश्यकता इस बात की है कि हम सब जागरूक लोग मिलकर सामूहिक रूप से सामाजिक समरसता एवं देश की अखंडता के लिये काम करें तभी राष्ट्र मजबूत एवं भ्रष्टाचार मुक्त बना रह सकेगा।
पर्यावरण विद अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि जाति भाषा एवं क्षेत्र से बढ़कर समाज एवं राष्ट्र है इसकी संप्रभुता , एकता , अखंडता को बनाए रखने का हम सब का दायित्व है हम सब मिलकर समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिये प्रभावी प्रयास करें ताकि हमारा देश विश्व गुरु बन सकें।प्रधान संघ जिलाध्यक्ष समाजसेवी भगवानदीन मिश्र ने कहा कि , राष्ट्र के नव निर्माण में पत्रकार ,साहित्यकार , लेखक व कवियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है समाजिक उत्थान के लिये यह आवश्यक है कि हम सब का लक्ष्य समाज एवं राष्ट्र को मजबूत एवं अखंड बनाएं रखने का होना चाहिए तभी सामाजिक एकता व अखंडता बना रह सकेगा।मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र गुरु (मठ प्रमुख) मां बागेश्वरी मंदिर नेपालगंज चंद्र नाथ योगी ने कहा कि , भारत एवं नेपाल की सांस्कृतिक , धार्मिक सामाजिक विरासत साझा है दोनों देशों में सदियों से रोटी – बेटी का सम्बन्ध है।दोनों देशों के लोग सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने का सामूहिक प्रयास करें ताकि हमारा समाज प्रगतिशील एवं मजबूत बना रह सके।कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को साधुवाद भी दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ नीरज गौड ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मुस्तफा अली खान ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख (शिवपुर) सुधीर यज्ञसेनी ने किया।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सनातन समाज नेता महेंद्र सिंह सेंगर , समाजसेवी उग्रसेन सिंह , संघ विचारक आनंद जी , प्रधान संघ महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह , संत गिरि राज जी महाराज , अरुण शुक्ला , विवेक शुक्ला , रामनिवास जायसवाल , समाजसेवी डॉ पंकज श्रीवास्तव , धीरेन्द्र शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार नितेश श्रीवास्तव , संघ चिंतक अजय जी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।आयोजक समाजसेवी लवकुश शुक्ला ने अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।समापन अवसर पर समाजिक कुरीतियों को दूर कर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।