नई दिल्ली/बर्लिन (राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार (22 दिसंबर 2025) को हर्टी स्कूल, बर्लिन में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और देश की संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया है, जहां चुनाव आयोग, खुफिया एजेंसियां और जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्य नहीं कर रहीं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कभी संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं किया, लेकिन मौजूदा सरकार इनका इस्तेमाल राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए कर रही है।
चुनावों की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने भारत में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में निष्पक्ष चुनावों के जरिए जीत हासिल की, लेकिन कुछ राज्यों में चुनावों को प्रभावित किया गया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा चुनाव कांग्रेस ने जीता था, जबकि महाराष्ट्र में चुनाव निष्पक्ष नहीं थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत भी पेश किए, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
ये भी पढ़ें – मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया
ब्राजील की महिला का वोटर लिस्ट में नाम होने का आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की एक महिला का नाम 22 बार दर्ज है। उन्होंने कहा कि एक ही महिला द्वारा एक बूथ पर 200 बार वोट डालने जैसे गंभीर आरोप सामने आए, लेकिन चुनाव आयोग ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनके मुताबिक, यह देश की चुनावी व्यवस्था में गहरी खामियों की ओर इशारा करता है।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि सीबीआई, ईडी और खुफिया एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है। उनका आरोप था कि इन एजेंसियों के अधिकांश मामले बीजेपी विरोधियों के खिलाफ दर्ज हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कोई बड़ा व्यापारी कांग्रेस का समर्थन करता है, तो उसे धमकियां दी जाती हैं और जांच एजेंसियां उसके पीछे लगा दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें – कर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम
संघर्ष जारी रहेगा
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष इस स्थिति से निपटने के लिए मजबूत प्रतिरोध तंत्र तैयार करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि भारतीय संस्थाओं पर बीजेपी के कथित कब्जे के खिलाफ है।
मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हुए…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वी यूपी के समग्र और सुनियोजित…
हापुड़/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। हापुड़ की नवीन मंडी क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास…
सैकड़ो प्रतिभागियो ने प्रतियोगिता मे शिरकत की बरहज /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज आश्रम…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में कड़ाके की ठंड एक बार फिर समाज के सबसे…