भारतीय रेलवे सख्त करेगी सामान नीति, अब स्टेशन पर होगी वजन की जांच - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय रेलवे सख्त करेगी सामान नीति, अब स्टेशन पर होगी वजन की जांच

भारी समान के साथ यात्रा पड़ेगा महंगा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) हवाई अड्डों की तरह अब रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को अपने सामान की सीमा का ध्यान रखना होगा। भारतीय रेलवे अपनी सामान नीति (Baggage Policy) को सख्ती से लागू करने जा रही है। अब यात्रियों को तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर न केवल अतिरिक्त शुल्क देना होगा, बल्कि नियम तोड़ने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

रेलवे बोर्ड ने देशभर के प्रमुख स्टेशनों की पहचान की है, जहाँ इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) प्रयागराज मंडल में यह व्यवस्था सबसे पहले लागू होगी।

कितने किलो मुफ्त?
फर्स्ट एसी यात्री – 70 किलो तक
एसी टू-टियर यात्री – 50 किलो तक
एसी थ्री-टियर व स्लीपर यात्री – 40 किलो तक
सामान्य श्रेणी यात्री – 35 किलो तक

यदि कोई यात्री इससे अधिक सामान लेकर चलता है तो उसे रेलवे पार्सल बुकिंग कार्यालय में सामान जमा कराना होगा और शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा बड़े आकार के बैग या ट्रंक, जो ट्रेन के बोर्डिंग स्पेस या गलियारे को बाधित करेंगे, उन पर भी अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।

कहाँ होगी शुरुआत?

एनसीआर प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि शुरुआत में यह व्यवस्था प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी। इनमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, गोविंदपुरी और इटावा शामिल हैं।

यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले सामान का वजन और जांच करानी होगी। सीमा से अधिक पाए जाने पर उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
शुक्ला ने बताया कि इस कदम का मकसद विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को अधिक कुशल, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराना है। अक्सर भारी-भरकम और अव्यवस्थित सामान के कारण न केवल अन्य यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि ट्रेन की सुरक्षा व समयबद्धता पर भी असर पड़ता है।

रेलवे ने संकेत दिया है कि इस नीति को धीरे-धीरे देशभर के अन्य जोन और प्रमुख स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा।