
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित बीएड वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परीक्षा केंद्र पर बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
प्रातः कालीन पाली में आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 239 परीक्षार्थियों में से 237 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इनमें 124 छात्र एवं 113 छात्राएं शामिल थींl जबकि एक छात्र और एक छात्रा अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र पर कड़े सुरक्षा एवं निरीक्षण के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर महाविद्यालय नियंता मण्डल के सदस्य संदीप पाण्डेय, नीरज राव, दीपक सिंह, अजय कुमार के नेतृत्व में सघन जांच की गई।
परीक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्रा, कृष्ण पाण्डेय, सुनीता गौतम, सीमा पाण्डेय, श्रेष्ठा श्रीवास्तव, पूनम उपाध्याय, शालिनी मिश्रा, विशाल सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. शशिकांत राव एवं डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय द्वारा की गई परीक्षा व्यवस्था की सराहना की।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन