जेईई मेन 2026: आखिरी 10 दिन कैसे बनाएं निर्णायक
नई दिल्ली (RkPnews शिक्षा डेस्क)जेईई मेन 2026 (JEE Main 2026) की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। 21 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित परीक्षा को लेकर देशभर के लाखों इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों में हलचल तेज है। परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि आखिरी दिनों में क्या पढ़ें, कैसे रिवीजन करें और तनाव को कैसे संभालें, ताकि बेहतर स्कोर हासिल किया जा सके।
ऐसे समय में जेईई टॉपर की सलाह किसी मार्गदर्शक की तरह काम करती है। जेईई टॉपर इंदू पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि परीक्षा से ठीक पहले की गई सही रणनीति कई बार महीनों की मेहनत से भी ज्यादा असरदार साबित होती है। आइए जानते हैं JEE Main Last Minute Preparation Tips के तहत वे 5 जरूरी टिप्स, जो परीक्षा से पहले हर छात्र को जरूर अपनाने चाहिए।
ये भी पढ़ें –घाटमपुर में मां-बेटे की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी पति फरार
लंबे नोट्स नहीं, शॉर्ट नोट्स से करें स्मार्ट रिवीजन
जेईई टॉपर इंदू पटेल के अनुसार, परीक्षा से कुछ दिन पहले भारी-भरकम नोट्स और लंबी थ्योरी पढ़ना गलत साबित हो सकता है। इससे दिमाग पर अनावश्यक दबाव पड़ता है।
बेहतर होगा कि आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों विषयों के लिए शॉर्ट नोट्स तैयार करें।
इन शॉर्ट नोट्स में शामिल करें:
जरूरी फॉर्मूले
ट्रिक्स और शॉर्टकट
बार-बार भूलने वाले कॉन्सेप्ट
यह तरीका JEE Main Last Minute Preparation Tips में सबसे कारगर माना जाता है, क्योंकि इससे कम समय में अधिक रिवीजन संभव होता है।
ये भी पढ़ें –भारत–जर्मनी संबंधों में नई ऊर्जा: रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को मिलेगा विस्तार
मॉक टेस्ट से बनाएं एग्जाम जैसा माहौल
आखिरी समय में मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी है। मॉक टेस्ट न सिर्फ आपकी तैयारी को परखते हैं, बल्कि आपको रियल एग्जाम का अनुभव भी कराते हैं।
मॉक टेस्ट के फायदे:
टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है
सवालों को हल करने की स्पीड बढ़ती है
कमजोर टॉपिक्स की पहचान होती है
टॉपर के अनुसार, रोजाना या एक दिन छोड़कर मॉक टेस्ट देने से आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है। यही कारण है कि JEE Main Last Minute Preparation Tips में मॉक टेस्ट को सबसे अहम माना जाता है।
ये भी पढ़ें –बांग्लादेश में हिंदू ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र (PYQs) जरूर हल करें
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र यानी PYQs जेईई मेन की तैयारी का सबसे मजबूत हथियार हैं। इन्हें हल करने से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि:
किस टॉपिक से बार-बार सवाल पूछे जाते हैं
एग्जाम का पैटर्न कैसा रहता है
प्रश्नों का लेवल क्या होता है
ज्यादा से ज्यादा PYQs हल करने से न सिर्फ कॉन्सेप्ट क्लियर होते हैं, बल्कि परीक्षा के डर में भी कमी आती है। JEE Main Last Minute Preparation Tips में PYQs को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें –रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ा दावा: रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट मार गिराया
बार-बार रिवीजन से करें अपनी तैयारी को मजबूत
सिर्फ पढ़ लेना ही काफी नहीं, बल्कि रिवीजन ही सफलता की असली कुंजी है। आखिरी दिनों में एक ही टॉपिक को बार-बार दोहराने से वह लंबे समय तक याद रहता है।
रिवीजन से लाभ:
कमजोरियों को सुधारने का मौका
आत्मविश्वास में वृद्धि
परीक्षा के दिन घबराहट कम
टॉपर का मानना है कि नियमित रिवीजन करने वाले छात्र एग्जाम में ज्यादा शांत और फोकस्ड रहते हैं।
आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच रखें बरकरार
कई बार छात्र पूरी तैयारी के बावजूद खुद पर शक करने लगते हैं। यही सबसे बड़ी गलती होती है। इंदू पटेल कहती हैं कि खुद पर भरोसा रखना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
उन्होंने छात्रों को सलाह दी:
आखिरी दिनों में नेगेटिव बातों से दूर रहें
डिमोटिवेट करने वाले लोगों की बातों को नजरअंदाज करें
असफलता के डर को चुनौती की तरह लें
अगर कोई कहे कि “अब कुछ नहीं हो सकता”, तो उसे अपनी ताकत बनाइए। यही सोच आपको एग्जाम में आगे ले जाएगी।
ये भी पढ़ें – स्वामी विवेकानंद के विचार वैश्विक स्तर पर भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं
निष्कर्ष
जेईई मेन 2026 अब बेहद करीब है और यह समय घबराने का नहीं, बल्कि सही रणनीति अपनाने का है। शॉर्ट नोट्स, मॉक टेस्ट, PYQs, नियमित रिवीजन और आत्मविश्वास—ये पांचों स्तंभ आपकी सफलता की नींव बन सकते हैं।
अगर आप इन JEE Main Last Minute Preparation Tips को ईमानदारी से अपनाते हैं, तो कम समय में भी बेहतर परिणाम हासिल करना संभव है। मेहनत पर भरोसा रखें, खुद पर विश्वास रखें और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा में उतरें।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…
बंगलादेश में एक और अल्पसंख्यक हिन्दू की निर्मम हत्या ने इस बात को जोरदार तरीके…
नवनीत मिश्र भारत की सांस्कृतिक परंपरा में लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिक आनंद,…