February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नौतनवां विधायक की मांग पर तारबाड़ लगाने की पहल शुरू

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल के निकटवर्ती गांवों के किसानों की समस्या को लेकर नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने वन मंत्री से मिलकर जंगल सीमा पर तारबाड़ लगवाने की मांग किया। उन्होंने वन मंत्री से कहा कि जंगल के किनारे ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया, चमैनिया, पिपरा सोहट, मैरी पिपरा, बेलास पुर, लक्ष्मीपुर कैथवलिया, हरमंदिर कला, बड़हरा, विश्वंभरपुर, पिपरिया, जंगल गुलरिहा, नवाबी घाट आदि गांव जंगल से सटे होने के कारण गांवों में जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसल बर्बाद कर दी जाती है जिससे किसानों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई जंगली जानवर आये दिन नष्ट कर देते हैं। किसानो की गंभीर समस्या पर नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा पहल करते हुए वन मंत्री को पत्र लिखकर जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाने व सुरक्षा खाई कराने के लिए अवगत कराया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए वन मंत्री ने डीएफओ महराजगंज को तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ निर्जन सुर्वे ने जंगल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस खबर से जंगल के किनारे बसे हुए गांवों के किसानों में खुशी की लहर है।