
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मोनिका रानी कि अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। श्रावण मास अन्तर्गत कावड़ यात्रा,मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि,प्रत्येक सोमवार, श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर मन्दिरों,घाटों तथा कावड़ मार्गों की आवश्यक साफ-सफाई,मार्गों की आवश्यक मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था के माकूल बन्दोबस्त करने के निर्देश दिये गये। उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर बैरीकेडिंग तथा गहरे पानी में संकेतांक लगवा दें ताकि अप्रिय घटना न होने पाये। श्रावण मास के दृष्टिगत घाटों, मंदिरों,कांवड़ मार्गाे पर आवश्यक प्रबंध की समीक्षा के दौरान निरीक्षण आख्या न उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी विभाग यदि मेरे स्तर से अपने विभागीय योजनाओं के सत्यापन के लिए आदेश कराता है और निर्धारित समय में सत्यापन आख्या प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित विभाग द्वारा सत्यापनकर्ता अधिकारी का वेतन बाधित करने से सम्बन्धित पत्रावली मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाये। आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा में पाया गया कि बाल विकास पुष्टाहर,पिछड़ा वर्ग कल्याण,परिवहन,जल निगम व माध्यमिक शिक्षा विभाग का निस्तारण 70 प्रतिशत से कम है और असंतुष्टि भी अधिक है। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। प्लास्टिक मैनेजमेंट इकाई की स्थापना,पंचायत उत्सव व अंत्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि प्रयास कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लायें। बैठक के दौरान अंत्योदय राशन कार्डों का सत्यापन एवं जीरो पावरटी अभियान तथा अन्नपूर्णा भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र,एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह,नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद,एसडीएम सदर श्रीमती पूजा चौधरी,महसी आलोक प्रसाद,नानपारा लालधर यादव, कैंसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर अश्वनी पाण्डेय,मोतीपुर प्रकाश सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी