July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नालंदा में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


पटना के अस्पताल में कार्यरत थी मृतका, मुख्यमंत्री के गृह जिले में सनसनी

नालंदा /बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा मेंअपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो पटना स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह वारदात नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में हुई। सुशीला देवी किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव आई हुई थीं। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो वारदात के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

सुशीला देवी के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। वह वर्षों से पटना में रहती थीं और सप्ताहांत पर गांव आती-जाती थीं। परिजनों ने प्रशासन से त्वरित न्याय और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में हुई है, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।