December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवयातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।

गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) गोंडा
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोण्डा में की गई गोष्ठी।*
इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाह,अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से रोकथाम, फुट पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी। थाना क्षेत्र के कस्बों/बाजारों में अतिक्रमण हटाए जाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों,भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने,थाना स्तर पर जनशिकायतों का शत प्रतिशत अंकन तथा प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
[21/12, 6:34 am] SB Mishra: अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड का डीएम ने की औचक निरीक्षण

(राष्ट्र की परम्परा)गोंडा
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने देर शाम को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अचानक अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास जेल रोड गोण्डा में पहुंची और वहां पर छात्रावास में आवासित छात्रों से वार्ता की, वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि छात्रावास के कैम्पस में लगी सोलर लाइट विगत कई दिनों से खराब चल रही है। छात्रों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कैंपस में लगी पानी की टंकी खराब है पानी की टंकी से बराबर पानी बराबर नहीं आता है, जिससे छात्रावास में आवासित छात्रों को लाइट एवं पानी की समस्याएं हो रही है। छात्रों द्वारा अवगत कराए गए समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा में सोलर लाइट तथा पानी की टंकी को जल्द से जल्द सही कराया जाए, ताकि छात्रों को लाइट एवं पानी से समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास के कैंपस में नया वाटर कूलर दो दिवस में लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रावास के कैंपस तथा आसपास में साफ सफाई की व्यवस्था भी तत्काल सही कराया जाए और संबंधित अधिकारी के द्वारा छात्रावास का बराबर निरीक्षण किया जाए, ताकि छात्रावास में आवासित छात्रों को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।