July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई

(जी.एस.तिवारी की रिपोर्ट)
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) बलिया जनपद के थाना रेवती अंतर्गत ग्राम खरिका में मोहर्रम के मौके पर उस समय तनाव फैल गया जब ताजिया को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना रविवार शाम को उस वक्त हुई जब एक पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद अचानक मारपीट व गोलीबारी शुरू हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव निवासी साधू यादव के घर के पास से ताजिया जुलूस गुजर रहा था, तभी बिजली के तार को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को तत्काल शांत कर दिया था। परंतु लौटते समय पुनः कहासुनी ने हिंसक मोड़ ले लिया।

इस झड़प में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो को गोली लगने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए तत्काली प्रभाव से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।

लापरवाह पुलिसकर्मी निलंबित

घटना में लापरवाही बरतने पर एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए उप निरीक्षक जितेन्द्र पाण्डेय एवं सिपाही आनन्द कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष रेवती प्रशान्त कुमार को पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

घायलों के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी गई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और गांव में शांति कायम रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।