संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संत कबीर नगर इकाई के तत्वाधान में आयोजित जिला कार्य परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री तंवर ने निर्देश दिया कि सत्र 2024-25 में सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक, बेसिक के समस्त विद्यालयों में लगभग 100 दलों का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया गया और जिस विद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है। उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए जिसका आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन करते हुए संस्थान में होने वाले विभिन्न गतिविधियों और समस्याओं आदि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्काउट भवन के लिए रू 50000.00 का सहयोग राशि तथा मगहर महोत्सव के स्काउट सेवकों के लिए रु 51000 सहयोग राशि देने का आदेश दिया। जिससे पूरे जनपद में सेवा शिविरों का संचालन सुचारू ढंग से किया जा सके। कार्यक्रमों को सालाना कैलेंडर के रूप में जारी किया जाए और जनपद में लगने वाले समस्त सेवा कार्य तथा बाढ़, धान में या गेहूं कटाई व तमाम त्योहार पर नवरात्रि शिवरात्रि, मकर संक्रांति, स्नान बिरहर घाट में ₹21000.00 रुपए का अनुदान देने का आश्वासन दिया व तमाम आगजनी और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग देने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया। एडल्ट विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराया जाए जिसमें संस्था की आय बढ़ाई जा सके और तमाम विद्यालयों में स्काउट प्रशिक्षण व दर पंजीकरण, नवीनीकरण को एक माह में संपन्न करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त हरिश्चंद्र नाथ जिला विद्यालय निरीक्षक, अमित कुमार सिंह उपाध्यक्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिलीप कुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉ राकेश सिंह स्काउट कमिश्नर, डॉक्टर सबीहा मुमताज प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, एडल्ट आयुक्त गाइड निशा यादव, जिला आयुक्त गाइड , डॉ प्रीति सिंह रेंजर आयुक्त, डॉ अभिषेक कुमार सिंह एडल्ट आयुक्त स्काउट भूपेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य हरिहरपुर प्रदीप श्रीवास्तव आयुक्त कब मुजीबुल्लाह सहायक आयुक्त, नौशाद अली सिद्दीकी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती मनोज कुमार अनिल जिला स्काउट मास्टर अमरेश बहादुर सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमित कुमार पटेल रोवर रमेश चंद्र यादव जिला संगठन आयुक्त इंदु यादव जिला आयुक्त बुलबुल अभिमन्यु सिंह प्रधानाचार्य शिक्षा मुकेश कुमार स्काउट मास्टर हीरालाल इंटर कॉलेज प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रचार प्रभादेवी पीजी कॉलेज यूनुस अख्तर खान प्रधानाचार्य मौलाना आजाद इंटर कॉलेज वर्षा चौहान जिला गाइड सहायककमिश्नर मीरा भारती डीसी गाइड कुमारी बबिता जिला संगठन आयुक्त गाइड उमर सिद्दीकी स्काउट मास्टर मौलाना आजाद श्री कृष्णा पांडे प्रधानाचार्य शिव शंकर चतुर्वेदी विकास कुमार आईटी जामवंत यादव काउंसलर घनघटा शिवाकांत, शोएब अख्तर, मोनू, जीशान, सैफ अली, दिलीप कुमार, रजिया, उपमा, प्रीति आदि उपस्थित रहीं।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया