झारखंडी प्लांट एवं आवास बचाओ संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर महादेव झारखंडी प्लांट एवं आवास बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ ताल के किनारे 50 मीटर के दायरे में, सीमांकन कर पिलर लगाकर संरक्षित करने संबंधी आदेश के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि जो गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है, उसमें ग्राम रामगढ़ ताल एवं महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक राजस्व ग्राम के काश्तकारों को सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए तथा 15 मीटर के बाद 50 मी 90 मी मे जिलाधिकारी के द्वारा जो पेपर में प्रकाशित कराया गया था इसको बैरिकेडिंग किया जाएगा इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए । समिति के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने कहा कि
हम, मोहद्दीपुर, पड़हा महादेव, झारखंडी (टुकड़ा संख्या-1) एवं ताल रामगढ़ रेवेन्यू विलेज के निवासी, इस क्षेत्र के मकान स्वामी एवं काश्तकार हैं।
हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि आपके आदेशानुसार रामगढ़ ताल के किनारे 50 मीटर के दायरे में सीमांकन कर पिलर लगाने का कार्य गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को सौंपा गया है, जिसके लिए बजट स्वीकृति एवं कार्यदायी संस्था का चयन भी किया जा रहा है।
हम यह निवेदन करना चाहते हैं कि उक्त भूमि हमारी निजी संपत्ति है, और बिना विधिवत अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान के किसी भी प्रकार का सीमांकन अथवा पिलर निर्माण पूर्णतः अनुचित एवं अवैध होगा। पुर्व पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि
राज्यपाल द्वारा दिसंबर 2020 में जारी अधिसूचना में उल्लिखित वेटलैंड सीमा के अंतर्गत हमारी भूमि नहीं आती है। सन् 2009 में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा ताल के किनारे बांध एवं बोल्डर पिचिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जब ताल की सीमा उस समय निर्धारित हो गई थी, तो उसके बाहर स्थित भूमि को वेटलैंड प्रभावित क्षेत्र बताना तथ्यात्मक रूप से असंगत है।
इसके अतिरिक्त, चाहे भूमि वेटलैंड क्षेत्र, ग्रीनलैंड या पार्क के रूप में वर्गीकृत की गई हो, उसकी स्वामित्व अधिकारिता हमारे नाम दर्ज है। अतः गोरखपुर विकास प्राधिकरण को बिना अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण किए पिलर लगाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।यह भी उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में प्रभावित लोगों में अनेक विधवाएं, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक, तथा शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवार शामिल हैं, जो अपनी इस भूमि पर भावनात्मक एवं आर्थिक रूप से निर्भर हैं। ऐसे लोगों के लिए यह भूमि न केवल जीवनयापन का साधन है, बल्कि उनकी आजीविका, सुरक्षा और आत्मसम्मान से जुड़ी हुई है। अतः बिना उचित मुआवजे के उनकी भूमि पर कोई कार्रवाई करना सामाजिक न्याय की भावना के विपरीत होगा।
विगत वर्षों में विकास के नाम पर गोरखपुर शहर में अनेक नागरिकों की भूमि एवं मकान प्रभावित हुए हैं, परंतु अभी तक अधिकांश को उचित मुआवजा नहीं मिला है। जैसे
विरासत गलियारा” परियोजना,
मोहद्दीपुर मार्ग निर्माण,
आर.के.बी.के. से सहारा मार्ग तक की सड़क परियोजना,
इन सभी में काश्तकारों की भूमि का उपयोग हुआ, किंतु मुआवजा अब तक प्रदान नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर, 2020 की अधिसूचना के बाद भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वयं ताल क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए गए, जैसे मोहद्दीपुर की दिशा में ताल के भीतर सड़क निर्माण,झारखंडी टुकड़ा संख्या-1 एवं ताल रामगढ़ में सड़क निर्माण,निजी बिल्डरों (पाम पैराडाइज, लोहिया एन्क्लेव, K.K. कंस्ट्रक्शन) द्वारा आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजनाएं,
तथा नवलपुरवा क्षेत्र में ताल के अंदर जेट्टी निर्माण।
ऐसे में यह प्रश्न स्वाभाविक है कि जब सरकारी व निजी निर्माण कार्य ताल क्षेत्र में निरंतर चल रहे हैं, तो केवल आम नागरिकों की भूमि को ही वेटलैंड संरक्षण के नाम पर क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
अतः हम समस्त भूमि स्वामी एवं निवासी यह स्पष्ट घोषणा करते हैं कि जब तक हमारी भूमि का विधिवत अधिग्रहण कर मुआवजा प्रदान नहीं किया जाता,
हम किसी भी प्रकार की पैमाइश, सीमांकन अथवा पिलर निर्माण कार्यवाही का कड़ा विरोध करेंगे और जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बृजपाल सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अंजलि चंद, विशाल चंद, दुर्गेश दुबे, मैनेजर सिंह, विक्रम सिंह, विनोद यादव, राजेंद्र पाठक , विजय यादव, अरविंद राय ,राधेश्याम सिंह,समेत कई लोग मौजूद थे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

बड़ा नौका हादसा: कोरियाला नदी में नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत, 24 लोग लापता

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…

48 minutes ago

सत्य भारती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…

1 hour ago

गाजे-बाजे के साथ निषाद समाज ने निकाली कोयला वीर बाबा की भव्य शोभा यात्रा

सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…

2 hours ago

पूर्वोत्तर रेलवे का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2 नवंबर तक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…

2 hours ago

बकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला की मौत, गांव में मचा कोहराम

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…

2 hours ago

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से मिलेगा स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…

2 hours ago