July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालकों की हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन रविन्द्र किशोर शाही स्पोटर्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि अलका सिंह नगरपालिका अध्यक्ष देवरिया रही। मुख्य अतिथि का शालिनी शर्मा ने वैज अलकरण एवं क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव एवं नीरज शुक्ला अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बूके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम में जिला हैण्डबाल संघ के सचिव अमरनाथ त्रिपाठी प्रशिक्षक गिरीश चन्द्र सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, लालू सिंह यादव,अवधेश यादव, विजय कुमार पाल,राम जनम यादव पूजा सिंह शालिनी शर्मा प्रवीन कुमार,डाॅ डी0के0पाण्डेय,अशोक कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 08 टीमो ने प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता नाकआऊट आधार पर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है।
1-पहला मैच स्टेडियम और स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसम स्टेडियम ने स्टार इलेवन
को 9-3 से पराजित किया।
2-दूसरा मैच सेन्ट पाल स्कूल देवरिया और विद्या मन्दिर के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट पाल स्कूल देवरिया ने को विद्या मन्दिर 2-0 के स्कोर से पराजित किया।
3- तीसरा मैच विजय क्लब और राजकीय इन्टर कालेज के बीच खेला गया जिसमें विजय क्लब ने राजकीय इन्टर कालेज 2-1 के स्कोर से पराजित किया।
4- चैथा मैच सेन्ट ज्यूड और जी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट ज्यूड ने जी स्पोर्ट्स क्लब को 12-1के स्कोर से पराजित किया।
सेमीफाइनल
1- पहला सेमीफाइनल स्टेडियम और सेन्ट पाल देवरिया के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम देवरिया ने सेन्ट पाल देवरिया को 8-4 के स्कोर से पराजित किया।
2-दूसरा सेमीफाइनल सेन्ट ज्यूड और विजय क्लब के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट ज्यूड ने विजय क्लब को 10-1 के स्कोर से हराकर फाइनल में पहुची।
फाइनल- स्टेडियम देवरिया और सेन्ट ज्यूड के बीच खेला गया जिसमें सेन्ट ज्यूड ने स्टेडियम देवरिया को 12-7 के स्कोर से हराकर खिताब हासिल की।