‘चीन के हथियार नहीं, अल्लाह ने मदद की’ — ऑपरेशन सिंदूर पर आसिम मुनीर का विवादित बयान

नई दिल्ली/इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज आसिम मुनीर का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। मुनीर ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ हुए सैन्य अभियान में चीन के हथियारों ने नहीं बल्कि अल्लाह ने पाकिस्तान की मदद की।

यह बयान अब सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है, जो इस महीने की शुरुआत में आयोजित नेशनल उलेमा और मशाइख कॉन्फ्रेंस का है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत बड़ी संख्या में इस्लामिक मौलाना और धार्मिक स्कॉलर मौजूद थे।

क्या बोले आसिम मुनीर?

करीब 40 सेकंड के वीडियो में आसिम मुनीर कहते हैं—

“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ अल्लाह ने हमारी मदद की। चीन के हथियार नहीं, बल्कि अल्लाह की रहमत और फरिश्तों ने बुन्यान-ए-मर्सूस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना का साथ दिया।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने खुद अल्लाह की मदद को महसूस किया और देखा, साथ ही पाकिस्तान को अपने तौर-तरीकों को सुधारने की जरूरत बताई। इस दौरान उन्होंने अरबी भाषा में धार्मिक पंक्तियाँ भी पढ़ीं।

कहां दिया गया बयान?

यह बयान नेशनल उलेमा और मशाइख कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया था। वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। फिलहाल आसिम मुनीर लीबिया के दौरे पर हैं।

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक और टारगेटेड हमले किए।
इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम में हुए इस बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। हमलावरों ने कथित तौर पर लोगों से उनका धर्म पूछकर हत्या की थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

Karan Pandey

Recent Posts

‘यूनुस सरकार बांग्लादेश को अराजकता की ओर ले जा रही है’, शेख हसीना का बड़ा आरोप; देश छोड़ने की वजह भी बताई

ढाका/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष शेख…

11 minutes ago

शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यूपीपीएससी ने जारी किए दिशा-निर्देश

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से शासन के…

58 minutes ago

सीएम योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राज्य…

1 hour ago

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती: प्रतिभा, साधना और राष्ट्रीय गणित दिवस

नवनीत मिश्र भारतीय गणित परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की…

1 hour ago

आयुष सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की तैयारी, मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आयुष चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में…

1 hour ago

महिलाओं की सुरक्षा के दावों के बीच रेलवे में कथित भ्रष्टाचार का मामला उजागर

आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…

4 hours ago