सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, वीबी-जी राम जी विधेयक को बताया ग्रामीण गरीबों के खिलाफ साजिश
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को जारी एक वीडियो संदेश में प्रस्तावित वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक देश की सबसे महत्वपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को कमजोर करने और अंततः उसकी जगह लेने का प्रयास है। सोनिया गांधी के अनुसार, यह कदम ग्रामीण गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों पर सीधा प्रहार है।
ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट का सख्त संदेश: ‘सर तन से जुदा’ नारा भारत के संविधान के खिलाफ
अपने बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एमजीएनआरईजीए को लगातार कमजोर किया है। उन्होंने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान यही योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जीवन रेखा साबित हुई थी। इसके बावजूद सरकार ने इसके बजट में कटौती की, भुगतान में देरी की और अब इसे नए विधेयक के जरिए समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें – भारत-अफगानिस्तान संबंधों में स्वास्थ्य सहयोग बना नई कड़ी
सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि वीबी-जी राम जी विधेयक को बिना किसी व्यापक चर्चा, संसद में गंभीर बहस या राज्यों और हितधारकों से परामर्श के लाया जा रहा है। उनके अनुसार, इससे ग्रामीण रोजगार की गारंटी कमजोर होगी और लाखों परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि एमजीएनआरईजीए केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच है।
ये भी पढ़ें – पाक पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार, पत्नी बुशरा बीबी संग लंबी कैद
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि एमजीएनआरईजीए को लागू करने में कांग्रेस की ऐतिहासिक भूमिका रही है और यह योजना देशहित में लाई गई थी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गरीबों के कल्याण की इस व्यवस्था पर “बुलडोजर” चलाया जा रहा है। सोनिया गांधी ने जनता से अपील की कि वे इस विधेयक के प्रभावों को समझें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…
दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का मामला उजागर गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल…
128 शिकायतें प्राप्त 20 का मौके पर निस्तारण गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)सदर तहसील सभागार में शनिवार…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…