December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एमएलसी ने सैकड़ों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में मेहंदावल विधानसभा के नगर पंचायत धर्मसिंघवा बाजार के वॉर्ड नंबर 04 सेवाईचर मे लगे शिविर में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यतक्ष संतोष कुमार सिंह ने सदस्य बनाकर सैकड़ों लोगों को भाजपा से जोड़ा। उन्होंने लोगों को रेफरल कोड के जरिए ऑनलाइन सदस्य बनाकर उन्हें भाजपा के डिजिटल सदस्यता प्रमाण पत्र भी मुहैया कराए।
एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि केवल भाजपा ही सदस्यता जनता के बीच जाकर करती है बाकी पार्टियां फर्जी रिपोर्ट बनाती है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा सदस्यता हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता ने एक फिर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर विश्वास जताया है।
मन की बात के जिला संयोजक गौरव निषाद ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्य बनाकर 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग का आग्रह किया।
सदस्यता शिविर की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव और संचालन सदस्यता प्रभारी गणेश पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र, आयोजक पवन जयसवाल, जिला मंत्री हैप्पी रॉय, गौरव निषाद व राजू गोस्वामी, संजीव, संदीप मौजूद रहे।